Powered By Blogger

New Layer

Search This Blog

Wednesday, January 9, 2013

देश में बढ़ा रेल किराया..महंगा हुआ घर जाना

reuters

देश में महंगाई की मार झेल रही जनता पर कांग्रेस सरकार ने एक और महंगाई बम फोड़ दिया है...और ये बम है साल का पहला महंगाई बम है रेल किराया की बढ़ोतरी...और वो भी ऐसे मौके पर जब देश के सामने कई बड़े मुद्दे है निपटने के लिए...सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए न जाने क्चा-क्या काम कर रही है...रेल बजट दो महिने बाद आएगी...लेकिन सरकार ने सही समय पर अपना दाव चला है...दिल्ली गैंगरेप से ध्यान भटकाने के लिए न जाने क्या-क्या कर रही थी..कभी गैंगरेप पीड़िता को इलाज के लिए विदेश भेज देना,गैंगरेप के विरोध प्रदर्शन में मौत हुए पुलिसकर्मी के मौत पर जनता पर उठाए सवाल...तो न जाने क्या-क्या..इन सब के बाद पाकिस्तान में घूसपैठियों का दो जवानों का सर कलम करना...इन सब बातों को ध्यान में न रखकर सरकार ने रेल का किराय बढ़ाने में अपनी रूची दिखाई है....तो साफ है की सरकार कितनी सजग है अपने जनता को लेकर,कितनी फिक्र मंद है बॉर्डर पर तैनात फौजियों के सुरक्षा को लेकर और कितनी लापरवाह दिख रही है गैंगरेप पीडि़ता के परिवार वालो के और आरोपियों को सजा दिलाने में....इन सब बातों को मैने इसलिए रखा क्यो की मेरे साथ आप भी देख रहे हमारी सरकार कितना काम कर रही है...बिना वजह के काम करने में...


जय हिन्द...:)

No comments:

Post a Comment