Powered By Blogger

New Layer

Search This Blog

Monday, January 31, 2011




मिस्र ने राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की सरकार के खिलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों का लगभग 24घंटे प्रसारण करने वाले टेलीविजन चैनल अलजजीरा के देश में प्रसारण पर आज रोक लगा दी.चैनल ने घोषणा की कि मिस्र के प्रशासन ने चैनल द्वारा काहिरा में दंगों का प्रसारण करने के बाद उसके कार्यालयों को बंद कर दिया है.चैनल के अनुसार मिस्र प्रशासन ने सरकारी टेलीविजन चैनल के जरिये घोषणा की कि वह अलजजीरा के देश में प्रसारण के लिए दिये गए लाइसेंस को रद्द कर रहा है. इसके मद्देनजर चैनल को काहिरा में स्थित अपने ब्यूरो कार्यालय बंद करने होंगे.मिस्र की संवाद समिति मीना ने कहा कि अलजजीरा चैनल के पत्रकारों की मान्यता समाप्त कर दी गई है तथा चैनल का लाइसेंस वापस कर लिया गया है.इसके वेबसाइट पर लगाये गए बयान में कहा गया है, ‘‘सूचना मंत्री ने अल जजीरा चैनल के सभी कायरें रोक लगाने के साथ ही उसका लाइसेंस रद्द करने के अलावा उसके कर्मचारियों की मान्यता समाप्त कर दी है.चैनल ने मिस्र के इस कदम को खुली रिपोर्टिंग का गला घोंटना और उसे दबाना करार दिया. चैनल पर इससे पहले सउदी अरब और इरार में प्रसारण करने पर रोक लग चुकी है.

No comments:

Post a Comment